‘रावसाहेब दानवे जनता से माफी मांगे’

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी - महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद अशोक चव्हाण ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे पर जमकर निशाना साधा। अशोक चव्हाण ने कहा कि रावसाहेब दानवे को सत्ता का नशा चढ़ गया है। जिसके चलते उन्हें राज्य के किसानों की आत्महत्याएं और सूखा नजर नहीं आ रहा है। 

चव्हाण ने आगे कहा कि दानवे का कहना है कि पिछले साल मराठवाडा और विदर्भ में सूखा नहीं था। उनके इस वक्तव्य का हमने कड़ा विरोध किया। राज्य के पांच हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। उनके परिवार सड़क पर आ गए। कांग्रेस ने संसद, विधानसभा और सड़कों पर उतर कर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया। तब जाकर सरकार ने सूखा पीड़ितों को 4 हजार 200 करोड़ की मदद की। 

इस पर कांग्रेस को इसका श्रेय ना मिले दानवे का बयान दुखद है, जनता के सामने बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है। चव्हाण ने मांग की है कि दानवे इस असंवेदनशील वक्तव्य के लिए जनता से मांफी मांगे। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़