पीने के लिए पानी नहीं !

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

कफ परेड- बीते कुछ महीनों से कफ परेड स्थित आंबेडकर नगर के रहिवासी पीने के पानी व मलनिसारण वाहिनी की समस्या का सामना कर रहे हैं। बारंबार शिकायत करने के बाद भी ए वॉर्ड पालिका विभाग इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है। रहिवासियों ने शिवसेना कोलाबा शाखा से संपर्क साधा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि समस्या को जल्द ही सुलझाया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़