भिवंडी कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत

भिवंडी - कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को भिवंडी कोर्ट के सामने पेश हुए। जहां उन्हे जमानत मिल गई । मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी 2017 को होगी। 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस पर आरोप लगाया था की महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस का हाथ था जिसपर आरएसएस के कार्यकर्ता ने भिवंडी कोर्ट में राहुल के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज कराया था। राहुल गांधी मंगलवार रात से ही मुंबई आ चुके थे। बुधवार को कोर्ट जाते समय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर उनका स्वागत किया। चेंबूर के छेडा नगर,घाटकोपर के कामराज नगर में कार्यकर्ता हाईवे पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए सुबह पांच बजे से ही खड़े थे। राहुल गांधी ने भी लोगों को निराश नहीं किया। सुरक्षा कारणों से वो गाड़ी के बाहर तो नहीं आ पाए लेकिन हाथ दिखाकर उन्होने कार्यकर्ताओं को अभिवादन किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़