वाट्सऐप पर दिंडोशी भाजपा

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दिंडोशी- दिंडोशी के नागरिकों को सोशल साइट्स के द्वारा जोड़ने की पहल भाजपा द्वारा की जा रही है। इसके लिए दिंडोशी भाजपा द्वारा वाट्सऐप ग्रुप तैयार किया गया है। भाजपा नेता मोहित कम्बोज द्वारा इस वाट्सऐप ग्रुप की मदद से क्षेत्र की जनता तक पहुंचने और उनकी समस्याएं हल करने का प्रयास किया जा रहा है । भाजपा दिंडोशी कोकण विभाग के अध्यक्ष संकेत नलावडे ने बताया कि दशहरे से यह वाट्सऐप ग्रुप एक्टिव हो जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़