प्रभाग 123 – संगिता वर्सेस हर्षदा

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

विक्रोली - पार्क साईट स्थित वर्षानगर प्रभाग क्रमांक 123 महिलाओं के लिए आरक्षित है। प्रभाग 123 में बीजेपी की संगिता पडवल, बबिता चौहान, हर्षदा कोदे और जयश्री चौघुले चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक थीं। हर्षदा कोदे और बबिता चौहान ये दोनों बीजेपी की पुरानी कार्यकर्ता हैं पर बीजेपी ने इनको दरकिनार कर दो महिने पहले पार्टी में शामिल हुई संगिता पडवल को उम्मीदवारी दी है। जिसके बाद से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विवाद की स्थिति बन गई है। नाराज हर्षदा कोदे प्रभाग क्रमांक 123 से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। अब 123 का चुनाव संगिता पडवल वर्सेस हर्षदा कोदे हो गया है। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़