16 जून से अमित शाह का मुंबई दौरा

आगामी राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 से 18 जून तक मुंबई में होंगे और पार्टी के मामलों का जायजा लेंगे। साथ ही वह इस दौरे में महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन का आकलन करेंगे।

शाह पार्टी की स्थिति का आकलन करने, भाजपा की अगुवाई वाली सरकारों के प्रदर्शन की समीक्षा करने, और उन राज्यों में पार्टी के पदचिह्न का विस्तार करने के लिए राज्यों के दौरे पर हैं जहां इसकी कोई उपस्थिति नहीं है। राज्य में बड़े पैमाने पर किसानो का विरोध प्रदर्शन देखते हुए भी अमित शाह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।


शाह 16 जून को गरवारे क्लब में बीजेपी विधायकों और राज्य इकाई के पदाधिकारी से मिलेंगे और 17 जून को सह्याद्री राज्य गेस्ट हाउस में भाजपा के सांसदो से मुलाकात करेंगे। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने 18 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास पर भाजपा के मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया है। साथ ही वह शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर मुलाकात कर सकते है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़