सोशल मीडिया पर भाजपा का शिवसेना को जवाब

मुंबई - बीएमसी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना की युती टूट चुकी है। जिसकी घोषणा गुरुवार रात शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ता सम्मेलन में की। उद्धव ने गठबंधन टूटने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर हमला बोला। जिसपर भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्टर बाजी कर शिवसेना को उसका उत्तर देने का प्रयत्न किया। जिसमें भाजपा द्वारा पोस्टरबाजी से यह संदेश फैलाया जा रहा है कि 'हिंदुत्व हमारी प्रतिबद्धता है, सिर्फ बातें नहीं' और हिंदुत्व का मतलब आचार-विचार का मेल है, बच्चों का खेल नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि मतदान तक इस तरह के पोस्टर्स की बाढ़ भी आ सकती है।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़