राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध करने के लिए संतों से मिले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

अयोध्या दौरे से पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS RAJ THACKERAY)  को उत्तर भारतीयो से मांफी मांगने की चेतावनी देनेवाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण(BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh ) सिंह ने अयोध्या के प्रमुख संतों से गुरुवार को मुलाकात की । इसके पहले भी सांसद बृजभूषण  सिंह एक विशाल सभा लेकर राज ठाकरे को संतो से मांफी मांगे बिना अयोध्या ना आने की चेतावनी दे चुके है। 

संतो से की मुलाकात

रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, जगतगुरु राम दिनेशाचार्य, मंगल भवन महामंडलेश्वर राम भूषण दास कृपालु, रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास से भी  सांसद बृजभूषण  सिंह ने मुलाकात की।  

अयोध्या आने पर होटल और धर्मशाला में 50 प्रतिशत छूट का दावा 

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अयोध्या पहुंचे। इसके साथ ही उन्होने ट्विटरपर यह भी जानकारी दी की 5 जून के पहले उन्होंने 5 लाख उत्तर भारतीयों से अयोध्या पहुंचने का आवाहन किया है। उत्तर भारतीयों के अयोध्या आने पर होटल और धर्मशाला में 50 प्रतिशत छूट का दावा किया जा रहा है

यह भी पढ़ेउत्तर प्रदेश में भी मनसे का कार्यालय खुला- मनसे नेता बाला नांदगांवकर

अन्य न्यूज़