RSS की तुलना तालिबान से करने पर बीजेपी ने किया जावेद अख्तर का विरोध

अफगानिस्तान पर कब्जा करनेवाले तालिबान की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP)  से करना गीतकार जावेद अख्तर को भारी पड़ सकता है। बीजेपी ने जावेद अख्तर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  भाजपा कार्यकर्ता मुंबई में स्थित उनके घर के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रह हैं। बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने भी जावेद अख्तर ( JAVED AKHTAR ) के इस बयान की कड़ी आलोचना की है।  सांसद मनोज कोटक ने कहा की ये सन 1970 का भारत नहीं है,ये 2021 का नया भारत है जो दुश्मनो को मुहतोड़ जवाब देता है।

भाजपा विधायक राम कदम ने कहा है कि जावेद अख्तर की किसी भी फिल्म की भारत में तब तक स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे, जब तक कि वह हाथ जोड़कर माफी नहीं मांग लेते। कदम ने कहा कि अख्तर का बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि संघ और विश्व हिन्दू परिषद के करोड़ों समर्थकों और उस विचारधारा को मानने वाले करोड़ों लोगों के लिए पीड़ादायक और अपमानजनक है।

क्या कहा जा जावेद अख्तर ने 

जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि RSS का समर्थन करने वाले लोगों की मानसिकता भी तालिबान जैसी है। जो लोग RSS का समर्थन करते हैं, उन्हें खुद की जांच करानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा था कि जिस संगठन का आप समर्थन कर रहे हैं, उसमें और तालिबान में कोई फर्क नहीं है। वे टारगेट की तरफ बढ़ते जा रहे हैं और उनकी जमीन भी मजबूत होती जा रही है।

यह भी पढ़ेमुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली झीलों में 90 फिसदी तक भरा पारी

अगली खबर
अन्य न्यूज़