चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

अंधेरी पूर्व - वॉर्ड क्रमांक 80 के गुंदवली परिसर में भाजपा की ओर से बीएमसी चुनाव में प्रचार के लिए प्रचार कार्यालय की व्यवस्था की है। शनिवार को मुंबई भजपा अध्यक्ष आशिष शेलार के हाथों इस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। भाजप जिला सचिव सुनील यादव के नेतृत्व में इस जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जोरावर यादव का कहना है की पार्टी द्वारा किये गए कार्यों और प्रचार के दम पर यह चुनाव बीजेपी जरुर जितेंगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़