बीजेपी-शिवसेना का पोस्टर वॉर

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई – दक्षिण मुंबई में बीजेपी शिवसेना का पोस्टर वॉर शुरु हो गया है। काळ्या पैशाचा खात्मा, हेच अच्छे दिन, (काले पैसे का खात्मा, ये हैं अच्छे दिन) इस तरह का बैनर बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसाद लाड ने लगाया था। जिसके जवाब में शिवसेना ने भी बैनरबाजी शुरु कर दी है। बैनर के माध्यम से उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए लिखा है कि आखिर में उन्हें (बीजेपी) को बालासाहेब की याद आ ही गई। बीजेपी की ओर से जो बैनर लगाया गया था उसमें ऐसा प्रतीत होता है कि पीएम को बालासाहेब आशीर्वाद दे रहे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़