महाराष्ट्र माझा के विजेताओं का एलान।

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

प्रभादेवी- माहिती व जनसंपर्क महासंचालन की ओर से आयोजित किए गए 'महाराष्ट्र माझा’ पेंटिंग स्पर्धा के परिणाम रविवार को वितरित किए गए। इस पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पु.ल.देशपांडे कला एकडमी मे किया गया था। इस प्रतियोगिता में 3,800 लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पुणे के देवदत्त कशालीकर को पहला स्थान, मुंबई दबंग दुनिया समाचार पत्र के छाया चित्रकार विद्याधर राणे को दूसरा स्थान और पुढारी समाचार पक्ष के छाया चित्रकार दिनेश भडसाले को तीसरा स्थान मिला।

अगली खबर
अन्य न्यूज़