बुजुर्गों को मिला एक और पार्क

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

गोलीबार रोड – बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखकर नगरसेवकों ने अपनी छवि बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। सोमवार को गोलीबार 6वीं रोड पर दिनकर पटेल उद्यान का उद्घाटन किया गया। यह उद्यान बुजुर्गों के लिए बनाया गया है। इसका शुभारंभ प्रभाग क्र 86 शिवसेना की नगरसेविका पूजा विश्वनाथ महाडेश्वर के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व नगरसेवक विश्वनाथ महाडेश्वर, शाखाप्रमुख संतोष कदम उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़