आत्मसम्मान मंच की मांग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां स्वर्गीय हीरा बा का वाराणसी मे बने स्मारक

उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( yogi aadityanath )  फिलहाल मुंबई दौरे पर है।  इस बीच आत्मसम्मान मंच की तरफ से उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को एक विनंती  पत्र लिखकर मांग की गई है की  माननीय  प्रधानमंत्री मोदीजी की दिवंगत और पूज्यनीय माता "हीरा बा"  (heeraben heeraba) का   स्मारक देश की धार्मिक नगरी वाराणसी (उत्तरप्रदेश) में  बनाया जाए।

आत्मसम्मान मंच के  अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने  पत्र मे लिखा है की " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां श्रीमती " हीरा बा "का हाल ही में निधन हुआ और सारा देश  दुखसागर में डूब गया है. मोदीजी के गुण तराश कर उन्हे कामयाबी के शिखर पर पहुचाने में पूज्यनीय हिरा बा का बडा योगदान था,  हिरे को चमकाने के लिए बडा प्रयास करना पडता है, पूज्यनीय "हीरा बा " ने कठोर परिश्रम से मोदीजी के गुणों को उभार कर उन्हे उच्चस्थान पर पहुंचा दिया, अपने आप को समाजसेवा में न्योछावर करनेवाली इस महान माता के कार्य का सम्मान होना आवश्यक है, इसलिए "आत्मसम्मान मंच" की  सरकार से मांग है की  देश की धार्मिक नगरी वाराणसी(उत्तर प्रदेश) में  हिरा बा का  भव्य और दिव्य स्मारक बनाया जाए,ताकि उनकी यादों को और भी अविस्मरणीय बनाया जाए"

आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा (Heera Ba Passes Away) का 30 दिसंबर को 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल  में अंतिम सांस ली।

अगली खबर
अन्य न्यूज़