सियासी पिच पर पिता-पुत्र

  • मनोज कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

कुर्ला – सियासत के मैदान में राजनेताओं के परिवारों का दखल बढ़ने के साथ जहां कहीं किसी का बेटा, किसी की पत्नी और भाभी मैदान में हैं, तो वहीं प्रचार की पिच पर प्रत्याशी बनें पिता-पुत्र भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुर्ला के वॉर्ड नंबर 163 में 3 बार के नगरसेवक रहे मनसे के उपाध्यक्ष दिलीप लांडे इलेक्शन लड़ रहे हैं। यहीं नहीं लांडे ने वॉर्ड 162 से अपने बेटे प्रणव लांडे को भी उतारा है।

दिलीप लांडे का विश्वास है कि उनके द्वारा किये गये 15 साल की सेवा के बदले जनता उन्हें और उनके बेटे को अवश्य ही सत्ता सौंपेगी। प्रणव लांडे भी अपने जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त दिख रहे हैं। भले ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाती हो लेकिन हकीकत यह है कि इस हमाम में सभी नंगे हैं। अब देखना है कि जनता के विश्वास पर पिता और पुत्र खरे उतरते हैं या नहीं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़