बीजेपी का चुनावी कचरा डिब्बा

चेंबूर – मनपा चुनाव को देखते हुए सभी दल मतदाताओ को लुभाने के लिए कुछ न कुछ बांट रहे हैं। इसी कड़ी में चेंबूर में बीजेपी के नगरसेवक महादेव शिगवण ने मतदाताओं को खुश करने के लिए हर घर में कचरे का डिब्बा भेंट में दिया और स्वच्छता अभियान में भी भागीदारी निभाने को कहा। लेकिन मतदाताओं का आरोप है कि पिछले पांच सालों से एक भी नेता ने कुछ भी नहीं किया है अब नेताओ को वोट सोच समझ कर ही दिया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़