औरंगजेब वाले बयान पर चुनाव आयोग ने संजय निरुपम नोटिस भेज जवाब देने को कहा

औरंगजेब वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम को नोटिस भेजा है। नोटिस में निरुपम को 24 घंटे के अंडर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

क्या कहा EC ने?

चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये नोटिस के मुताबिक संजय निरुपम पर प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है साथ ही उन्हें बुधवार शाम तक अपना पक्ष रखने की अनुमति दी गयी है।

पढ़ें: संजय निरुपम पहुंचे वाराणसी, पीएम मोदी को बताया आधुनिक औरंगजेब

क्या कहा था निरुपम ने?

आपको बता दें कि संजय निरुपम ने अभी हाल ही में वाराणसी चुनाव प्रचार के दौरान संजय निरुपम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आधुनिक युग का औरंगजेब करार देते हुए कहा था कि, यहां आकर मुझे ऐसा महसूस होता है कि यहां के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना वह नरेंद्र मोदी दरअसल औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं क्योंकि वाराणसी में कॉरिडोर के नाम पर सैकड़ों की संख्या में मंदिरों को तुड़वाया दिया गया। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपये की फीस लगाई गई है, जो इस  बात का सबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वह नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि यह पहली बात नहीं है कि निरुपम अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आये हो, इसके पहले भी वे कई आपतिजनक बयान देकर विवादों में घिर चुके हैं।

पढ़ें: संजय निरुपम का फिर विवादित बयान, राज्यपाल को बताया PM मोदी और सरकार का चमचा

अगली खबर
अन्य न्यूज़