पूर्व शिवसेना विभाग प्रमुख शिशिकांत सावंत का निधन

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सायन- कोलीवाडा विभाग के पूर्व शिवसेना विभाग प्रमुख शशिकांत शिवराम सावंत का बुधवार देर रात निधन हो गया। शशिकांत शिवराम सावंत पिछले काफी समय से शिवसेना के साथ जुड़े हुए थे। पिछले 30 सालों से वे सामाजिक क्षेत्र में भी कार्यरत थे।

2005 में सावंत की शाखा क्रमांक 166 में विभागप्रमुख के पद पर नियुक्ति हुई थी। वे शाखाप्रमुख,उपविभाग और विभागप्रमुख के पद पर काफी समय तक कार्यरत रहे। सावंत के निधन पर सायन कोलीवाडा परिसर को भी बंद रखा गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़