आठवडी बाजार पर बीजेपी Vs शिवसेना

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दहिसर- आठवडी बाजार को लेकर बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने आ गये हैं। शिवसेना की कार्यकर्ता और आठवडी बाजार की आयोजिका दीपा पाटिल ने बोरीवली पश्चिम में स्थित देवीदास लेन एक्वेरिया गार्डन टॉवर के ग्राउंड में आठवडी बाजार शुरू करवाया था जिसे भाजपा विधायिका मनीषा चौधरी ने बंद करा दिया। इस बात को लेकर स्थनीय नागरिक खफा हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़