अत्याचार प्रतिबंधक कानून बचाओ परिषद

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दादर - शोषित जनआंदोलन समिति की ओर से शनिवार को अत्याचार प्रतिबंधक कानून बचाओ परिषद का आयोजन किया है। दादर मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय के गावस्कर सभागृह में संपन्न हुई इस परिषद में अत्याचार प्रतिबंधक कानून के बारे में भूमिका तय की गई।

परिषद के मुख्य अतिथि जगदीश खैरालिया के अलावा इस अवसर पर सुरेश सावंत, दिलीप डाके, मधू धोडी, गणपत मेंगाल, चंद्रकांत जाधव उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़