कुणबी समाज आक्रमक !

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

परेल - कुणबी समाजोन्नती संघ कोकण के सभी कुणबी बंधुओं की मातृ संस्था है। इस संस्था को 96 साल हो गए हैं। हमें आरक्षण के मुद्दे पर एक होकर आगे बढ़ना होगा। इस तरह की अपील पूर्व संघ अध्यक्ष चंद्रकांत बावकर ने की। परेल स्थित शिरोडकर सभा गृह में इस संघ के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर राम शिवगन, संघ अध्यक्ष भूषण बरे, नवी मुंबई उपमहापौर अविनाश लाड आदि उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़