पूर्व-वर्तमान महापौर फिर बीएमसी में

मुंबई - मुंबई महानगर पालिका चुनाव में इस बार कई दिग्गजों को पराजय का सामना करना पड़ा है तो कई ने एक बार फिर बीएमसी में प्रवेश किया। इस बार बीएमसी चुनाव में कई पूर्व मेयर के साथ वर्तमान मेयर ने भी बाजी मारी है। पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य, श्रद्धा जाधव, विशाखा राऊत और महापौर स्नेहल आंबेकर पर मतदाताओं ने भरोसा जताया और उन्हें जीत दिलाकर बीएमसी में पहुंचाया। शुरूआत में स्नेहल आंबेकर को उम्मीदवारी देने पर शिवसैनिकों ने नाराजगी भी जताई थी, लेकिन बाद में भरोसा जताते हुए उन्हें जीत दिला दी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़