चुनाव प्रचार में जुटी गीता गवली

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

भायखला- आग्रीपाडा में रविवार को अखिल भारतीय सेना के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आशा गलवी के हाथों किया गया। प्रभाग क्रमांक २१२ (पहले 205) से दो बार आशा गवली नगरसेवक का चुनाव जीत चुकी है।

बीएमसी चुनाव को देखते हुए गीता गवली पूरे जोर शोर से अपने चुनाव प्रचार में जुट गई है। गीता गवली मशहुर डॉन अरुण गवली की बेटी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़