गोपीचंद पडलकर, काशीराम पावरा बीजेपी में शामिल

वंचित बहुंजन आघाड़ी के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को बीजेपी में प्रवेश कर लिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की मौजूदगी में गोपीचंद ने बीजेपी का दामन थामा।  पडलकर धनगर समाज के बड़े नेता हैं।पडलकर ने पिछले लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी के टिकट पर सांगली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और लगभग 4 लाख से भी ज़्यादा वोट झटके थे।

लोकसभा चुनाव के ऐन पहले पार्टी में शामिल होने के कारण पडलकर को मिल रही अहमियत से वीबीए के संस्थापक सदस्य रहे लक्ष्मण माने ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद माने ने वीबीए से अलग होने का फैसला किया था। पडलकर वीबीए में प्रवेश करने से पहले भाजपा के करीबी माने जाते थे।

विधायक काशीराम पावरा भी बीजेपी में शामिल

शिरपुर जिले से कांग्रेस विधायक काशीराम पावरा भी बीजेपी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की वंचित बहुजन अघाड़ी से बीजेपी मी आये गोपीचंद पडलकर को बारामती से चुनाव लड़ना चाहिये। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़