युवाओं के लिए मार्गदर्शन शिविर !

चेंबुर - महाराष्ट्र नवउद्योग विकास संस्था ने युवाओं के लिए मुफ्त व्यवसाय मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया। संस्था का मकसद युवाओं का ध्यान नोकरी की अपेक्षा उद्योग धंधे में ज्यादा लगाने का है। रविवार को चेंबुर स्थित आचार्य कॉलेज में संस्था के पहिले मुफ्त व्यवसाय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनुभवी व्यवसाइयों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। संस्था प्रमुख राजेंद्र नगराले व अध्यक्ष प्रमोद केंजलें भी उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़