महाराष्ट्र सचिवालय में बम की खबर, मचा हड़कंप

मुंबई (Mumbai) स्थित महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया है। कंट्रोल रूम को मिली इस सूचना पर मुंबई पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच के लिए पहुंचा। लेकिन जांच में कोई बम नहीं मिला।

हालांकि इस बारे में मुंबई पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर यह सूचना झूठी होने की आशंका है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय में बम रखे जाने की जानकारी राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम मिली। जिसके बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और बम निरोधक दस्ते को फौरन मौके पर रवना किया। लेकिन जांच में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि ये झूठी खबर हो सकती है या किसी शरारती तत्व की हरकत हो सकती है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, नागपुर सेे किसी सागर नाम के एक शख्स ने रविवार की दोपहर करीब 12.45 बजे सूचना आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष (Disaster Management Control Room) को फोन किया और सचिवालय में बम रखे जाने की जानकारी दी। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता (Bomb Detection and Disposal Squad) और डॉग स्क्वाड टीम मौके पर पहुँच कर जांच शुुरुु की। जांच अभी भी जारी है और किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मंत्रालय की सुरक्षा भी और भी बढ़ा दी है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़