पति-पत्नी ने भरा नामांकन

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

भायखला- वॉर्ड क्रमांक 211 और 207 में बीजेपी की ओर से पति -पत्नि ने नामांकन दाखिल किया। सुरेखा लोखंडे और रोहिदास लोखंडे , दोनों दांपत्तियों ने शुक्रवार को अपना नामांकर दाखिल किया।

2014 में रोहिदास लोखंडे ने बीजेपी में प्रवेश किया। सुरेखा लोखंडे पहली बार चुनाव लढ़ रही है। एल्फिन्स्टन महाविद्यालय में दोनों ने एक साथ नामांकन भरा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़