गोरेगांव में आपस में भिड़ गए बीजेपी -शिवसेना के कार्यकर्ता!

  • नितेश दूबे & प्रशांत गोडसे
  • राजनीति

गोरेगांव इलाके में टोपीवाला जाबार में सोमवरा को भूमि पूजन के दौरान शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दरअसल भूमि पूजन के दौरान बैनर पर बीजेपी नगरसेवक हर्ष पटेल का नाम ना होने के कारण बीजेपी कार्यकर्ता और शिवसेना कार्यकर्ता आपस में भिड़़ गए।

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और राज्य मंत्री और स्थानीय भाजपा विधायक विद्या ठाकुर ने भूमिपुजन में हिस्सा लिया । दोनों नेताओं के अलावा मंत्री सुभाष देसाई भी इस भूमि पूजन के लिए उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की खास बात ये रही है की मंत्री विद्या ठाकूर ने उद्धव ठाकरे का स्वागत टिका लगाकर किया।

यह भी पढ़े- बड़े अपराध में किसी को बक्शा नहीं जायेगा- फडणवीस

हालांकी बीजेपी और शिवसेना कार्यकर्ताओ के भिड़त के बाद भी इस कार्यक्रम को पूरा किया गया और टोपीवाला बाजार का उद्घाटन किया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़