पथनाट्य द्वारा प्रत्याशी का प्रचार

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सायन - महापालिका चुनाव के प्रचार का रविवार को अंतिम दिन था। इस मौके पर सभी जगहों पर जोरदार प्रचार देखने को मिला। वॉर्ड क्रमांक 173 से भारिप बहुजन महासंघ के उम्मीदवार संजय तांबे के प्रचार के लिए मुंबई विद्यापीठ के कई विद्यार्थियों ने पथनाट्य का आयोजन किया। इस पथनाट्य में उम्मीदवार विभाग के लिए कौन सा काम कर सकता है और कैसे समस्या से छुटकार मिल सकता है? इसका प्रदर्शन किया गया।

पथनाट्य प्रमुख संदेश लोकेगावकर ने कहा कि 2017 के चुनाव की पार्श्वभूमि पर हमने पथनाट्य तैयार किया था, जिसपर पहली बार हमने पथनाट्य का प्रदर्शन किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़