आदित्य ठाकरे ने भरा अपना नामंकन, शिवसेना ने किया भव्य रोड शो

शिवसेना पार्टी प्रमुख के बेटे और युवासेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को वर्ली इलाके से अपना नामांकन भरा। इस मौके पर शिवसेना की ओर से भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। नामांकन दाखिल करने जाने से पहले आदित्य ठाकरे ने दादा दादा बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद लिया। आदित्य ठाकरे की इस रैली में बीजेपी आरपीआई के साथ साथ स्थानिय लोगों ने भी जनकर हिस्सा लिया। 

उद्धव ठाकरे ने किया धन्यवाद

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आदित्य ठाकरे को समर्थन के लिए जनता का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा"जिन्होने भी आदित्य को आशिर्वाद दिया है में सबका धन्यवाद करता हूं,  नई पीढ़ी, नई सोच के साथ आई है और मैं जनता के समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं वचन देता हूं कि जनता जब भी बुलाएगी तब आदित्य हाजिर होंगे।आदित्य ठाकरे नामांकन दाखिल करने से पहले मुंबई में अपना रोड किया। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने जनता को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी जनता देगी वो उसका पालन करेंगे।

ठाकरे परिवार से पहली बार कोई चुनावी मैदान में

ठाकरे परिवार से पहली बार कोई चुनावी मैदान में है। इसके पहले ठाकरे परिवार के किसी भी सदस्य ने चुनाव नहीं लड़ा था। आदित्य ठाकरे , ठाकरे परिवार के ऐसे पहले सदस्य है जो चुनाव लड़ रहे है।  इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे है की आदित्य चुनाव जीतने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री भी बन सकते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़