महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ससुर का निधन

शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) के ससुर और रश्मि ठाकरे (rashmi thackeray) के पिता माधव पाटणकर का सोमवार की सुबह निधन हो गया। वे 78 साल के थे।

बताया जाता है कि, उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्हें अंधेरी के क्रिटीकेयर अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

पेशे से व्यवसायी पाटणकर मुंबई के निकट डोंबिवली में रहते थे, लेकिन बीमारी के बाद उन्हें 'मातोश्री' (matoshri) लाया गया था, जहां उनकी देखभाल की जा रही थी।

 माधव पाटणकर के निधन के बारे में NCP सांसद सुप्रिया सुले (supriya sule) ने ट्वीट कर लिखा कि, महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के ससुर और उनकी पत्नी के पिता माधव पाटणकर का सोमवार सुबह निधन हो गया है। हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे।' 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र सामना और मार्मिक की संपादक हैं। इस अखबार की शुरुआत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने वर्ष 1982 में की थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़