25 साल से कम तन्मय फडणवीस को लगा टीका, कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस को घेरा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) अपने भतीजे तन्मय फडणवीस (tanmay fadnavis) के कारण चर्चा में या कहें विवादों में आ गए हैं। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब तन्मय ने कोरोना वैक्सीन (Corona vacicne) लेने के बाद उसकी फ़ोटो सोशल मीडिया के जरिये पब्लिक कर दी। जिसके बाद वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इसके कांग्रेस (congress) ने भाजपा (bjp) और देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दरअसल तन्मय अभी 45 साल से कम हैं, जबकि अभी सरकार ने 45 या उससे ऊपर वालों को ही कोरोना वैक्सीन लेने की छूट दी है।

नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना का टीका लेते हुए तन्मय फड़नवीस की एक तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम (instagram) पर पोस्ट की गई। जिसके बाद यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई, और विवादों में छा गई।

विवादों में आने के बाद यह फोटो हटा ली गई लेकिन तब तक, कई लोग इस फोटो के 'स्क्रीनशॉट' ले चुके थे। जिसके परिणामस्वरूप, कांग्रेस ने फडणवीस पर सवाल उठना शुरू कर दिया।

कांग्रेस ने ट्वीट किया कि, 'मोदी सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही टीका लगाने की छूट दे रखी है। ऐसा है तो 45 साल से कम उम्र के फडणवीस के भतीजे का टीकाकरण कैसे हो सकता है?

भाजपा नेताओं के परिवारों का जीवन महत्वपूर्ण है। क्या आम लोग कीड़े मकोड़े हैं? उनके जीवन की कुछ भी कीमत नहीं?'

कांग्रेस ने आगे लिखा है कि, क्या तन्मय फडणवीस 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं? क्या वह फ्रंटलाइन कार्यकर्ता हैं? क्या वह स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं? यदि नहीं, तो उनका टीकाकरण कैसे किया गया?  

हालांकि इसकी सफाई फडणवीस परिवार की तरफ से तो नहीं आई, लेकिन नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के निदेशक शैलेश जोगलेकर ने कहा कि, तन्मय फड़नवीस ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। उन्हें किस आधार पर यह डोज दी गई, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने हमें पहली डोज लेने का प्रमाण पत्र दिखाया, इसके बाद ही हमने दूसरी डोज दी।

बता दें कि तन्मय फडणवीस, पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस के पोते हैं और उनकी उम्र अभी 25 साल से भी कम है। वे देवेंद्र फडणवीस के भतीजे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़