शाहरुख खान जिनकी एक झलक पाने के लिए लोग टूट पड़ते हैं। ऐसे एक्टर को एक नेता ने खरी खोटी सुनाई है।
दरअसल मामला गेटवे ऑफ इंडिया का है, अली बाग में अपना बर्थडे मनाने के बाद शाहरुख खान प्राइवेट यॉट से मुंबई लौटे थे। उनके मुंबई पहुंचने की खबर पाकर शाहरुख खान के फैन उनकी एक झलक पाने के लिए टूट पड़े। भारी भीड़ को देख शाहरुख खान कुछ समय तक यॉट में ही बैठे रहे।
पर उसी समय शेतकरी कामगार पीर्टी के MLC जयंत पाटील भी अपने यॉट से कहीं जाने वाले थे। पर शाहरुख खान और उनके फैन्स की वजह से उन्हे यॉट तक पहुंचने में परेशानी हुई जिसकी वजह से जयंत पाटील अपना आपा खो बैठे और शाहरुख खान के यॉट पर पहुंचकर उन्हें खरी खोटी सुना दी। जयंत पाटील ने चिल्लाकर कहा कि क्या अलीबाग तुम्हारा है? तुम मेरी परमिशन के बगैर यहां कदम भी नहीं रकख सकते।
हालांकि शाहरुख खान ने जयंत पाटील को किसी तरह का रिप्लाई नहीं किया। बाद में जब जयंत पाटील वहां से निकले तो शाहरुख खान भी अपनी यॉट से बाहर आए और उनके फैन्स उनकी ओर टूट पड़े।
जयंत पाटील ने इस बारे कहा, मुझे गेटवे से अलीबाग की तरफ निकलना था। पर मैंने देखा कि किनारे पर काफी भीड़ है। मुझे पुलिस ने कुछ समय के लिए रोक कर रखा मुझे बाद में पचा चला कि यॉट में शाहरुख खान बैठे हैं। वे आधे घंटे तक यॉट में बैठकर सिगरेट पीते रहे और लोगों को हाथ दिखाते रहे। जबतक उनका यॉट वहां से नहीं हटा तबचक मेरा यॉट किनारे पर नहीं लग सका। साथ ही जनता को भी परेशानी हो रही थी। इसलिए मैंने शाहरुख खान से बात की।