मराठा नेताओं से साथ आने की अपील ।

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

आजाद मैदान - मराठा सेवा संघ और संभाजी ब्रिगेड महाराष्ट्र के प्रवक्ता डॉ.शिवानंद भानुसे ने राज्य के मराठा नेताओं से मांग की है की वो मराठा समाज के आरक्षण और कोपर्डी गैंगरेप के मुद्दे पर एक विशेष बैठक बुलाएं या फिर सरकार में सारें पदों से राजीनामा दे । डॉ.शिवानंद भानुसे ने मुंबई में गुरुवार को एक पत्रकार परिषद में ये मांग राज्य के मराठा नेताओं से ये अपील की ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़