शहीदों को एक-एक लाख की मदद

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

बोरीवली - बुधवार शाम ६ बजे सिंपोली रोड के कोरा केंद्र हाल में हुए एक कार्यक्रम में मागाठणे विधानसभा से शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के उरी में शहीद हुए जवानों चंद्रकांत गलांडे, संदीप थोक, पंजाब जानराव हिले और विकास कुडमिथे के परिवार वालों को एक-एक लाख रूपये का धनादेश दिया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक भास्कर खुरसंगे के अलावा शहीद के परिवार से आये सदस्य भी उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़