स्वप्ना देशपांडे को क्यों है जीत पर भरोसा..? आप भी जानें

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दादर- बीएमसी चुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में हर उम्मीदवार रही सही कसर भी पूरी कर लेना चाहता हैं। दादर के वॉर्ड क्रमांक 185 को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। जहां एक तरफ शिवसेना से पूर्व महापौर विशाखा राउत इस इलाके से नगरसेवक का चुनाव लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीएमसी में मनसे के गट नेता संदीप देशपांड की पत्नी स्वप्ना देशपांडे चुनाव लड़ रही हैं।

स्वप्ना देशपांडे ने अपने चुनाव प्रचार को और भी तेज कर दिया है। स्वप्ना लोगों से घर घर जाकर मिल रही हैं। गुरुवार को दादर पूर्व के शिवाजी पार्क के पास एम. बी. राऊत रोड एलएमए परिसर में स्वप्ना देशपांडे ने लोगों से वोट देने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक नितीन सरदेसाई से भी मौजूद थे।

नगरसेवक संदीप देशपांडे मनसे से नगरसेवक भी है। उन्हें राजनीतिक अनुभव के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का भी अनुभव है। स्वप्ना देशपांडे को आशा है कि संदीप देशपांडे द्वारा किये गए विकास कार्यों को देखते हुए जनता उन्हें वोट देगी। साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी उम्मीद है की स्वप्ना देशपांडे भी संदीप देशपांडे की तरह जनता की समस्याओं पर ध्यान देगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़