व्यंग चित्र के जरिए एक बार फिर से बरसे राज ठाकरे !

राज ठाकरे लगता है एक बार फिर से अपनी राजनीतिक जमीन फिर से पाना चाहते है,और शायद यही वजह है की लंबे समय बाद वह एक बार फिर से आक्रामक तेवर में नजर आ रहे है। पहले बूलेट ट्रेन के जरिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साथा । तो वही अब फिर से वह व्यंगचित्रों के जरिए  फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते दिख रहे है।

राज ठाकरे ने एक व्यंग चित्र बनाते हुए नरेंद्र मोदी पर निशासा साधते हुए ये संदेश देने की कोशिश की है की जिस शोसल मीडिया का इस्तेमाल कर नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव जीता अब वहीं शोसल मीडिया उनके खिलाफ हो गया है। कई भक्तो ने अपने सिर के उपर से मोदी का परदा उठा लिया है और वही अब सरकार पर निशाना साध रहे है।

इतना ही अमित शाह और अरुण जेटली पर भी अब शोसल मीडिया पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। लोग अब सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने लगे है। सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध से अब मोदी, शाह और जेटली परेशान हो चुके है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़