मनसे के पूर्व नेता राजन शिरोडकर का निधन

मनसे के पूर्व नेता राजन शिरोडकर का मंगलवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। राजन शिरोडकर को राज ठाकरे के करिबीयों मे से एक माना जाता है।

जिस समय राज ठाकरे ने शिवसेना से बाहर निकलकरमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थापना की थी , उस समय राजन शिरोडकर भी राज ठाकरे के साथ थे।  

राजन शिरोडकर महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़