मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे लता मंगेशकर की जीवनी पर लिख सकते है पुस्तक!

  • नितेश दूबे & प्रशांत गोडसे
  • राजनीति

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे अब जल्द ही एक नये रुप में लोगों के सामने दिखने जा रहे है। राज ठाकरे स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जीवनी पर आधारित एक पुस्तक लिख सकते है। राज ठाकरे ने लगा मंगेशकर के जीवनी के बारे में जानने के लिए पुणे के एनएफएआई यानी की राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय का दौरा भी किया।

लता मंगेशकर की दुर्लभ फोटो को देखा

राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय में राज ठाकरे ने गायिका लता मंगेशकर की काफी पूरानी फोटो को देखा इसके साथ ही जुना स्टुडियो, एडिटिंग रूम प्रिव्यु थिएटर, फिल्म संपूर्ण डेटा बेस और जयकर बंगले को भी देखा । राज ठाकरे ने इसके पहले शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की जिवनी को भी एक फोटोबायोग्राफी के जरिए लोगों के सामने रख चुके है।

यह भी पढ़े- मैं पहले भारतीय जनता का फिर भारतीय जनता पार्टी का- शत्रुघ्न सिन्हा

लोगों तक पहुंच बनाने का रास्ता

दरअसल राज ठाकरे अपनी कला के सहारे अपने पहुंच आम लोगों तक भी पहुंचाना चाहते है। राज ठाकरे को पेंटिंग का शौक है और कई बार उन्होने अपने चित्रों के जरिए कई नेताओं की तारिफ की हौ तो कईयों पर निशाना साधा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़