मछवारे करेंगे विरोध प्रदर्शन

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

कफ परेड - अरब समुद्र में शिवाजी महाराज के स्मारक के कार्य का शुभारंभ 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा। 24 दिसंबर को ही स्मारक की जगह का विरोध करने के लिए मुंबई की मछवारों की संगठनाओं के सदस्य गिरगांव चौपाटी के मत्स्यालय कार्यालय के बाहर खड़े रहकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

कफ परेड मच्छिमार कॉलनी में सोमवार को होनेवाले भूमिपुजन के दिन आंदोलन की रुप रेखा तैयार करने के लिए मछवारे संघटना और कोली समुदाय के सदस्यों की एक मिटिंग हुई। इस आंदोलन में प्रधानमंत्री को काले झंडे भी दिखाए जाएंगे।

मछवारों के संगठनों की मांग है की सरकार को एक बार फिर से शिवाजी महाराज के स्मारक के लिए राज्य में जनमत कराना चाहिए।

आंदोलन की तैयारियां-

कोली समुदाय के लोग गिरगांव चौपाटी के पास लोकमान्य टिलक के पुतले पर हार पहनाकर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। महाराष्ट्र कृती समिति के अध्यक्ष किरण कोली और कार्याध्यक्ष निगो कॉलोसो उसके बाद मत्स्यालय कार्यालय के बाद आंदोलन पर बैठेंगे। जिसके बाद कोली समाज के लोग राज भवन पर आंदोलन करेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़