मुजा फैजल शिवसेना में शामिल

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

ग्रांटरोड - 2017 के बीएमसी चुनाव को देखते हुए ग्रांटरोड में रहनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता मुजा फैजल ने शिवसेना में प्रवेश किया। शिवसेना विभागप्रमुख पांडुरंग सकपाल की उपस्थिती में मुजा फैजल ने शिवसेना में प्रवेश किया। इस मौके पर नगरसेवक अनिल सिह ,शाखाप्रमुख शशिकांत पवार सहीत कई शिवसेना नेता उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़