जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दिंडोशी - दिंडोशी विधानसभा में एनसीपी अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश कर रही है। एनसीपी ने दिंडोशी विधानसभा में अपना नया जनसंपर्क कार्यालय शुरू किया है। दिंडोशी तालुकाध्यक्ष प्रशांत घोलप, अन्वर पीर सय्यद और सचिन केलकर के जनसंपर्क कार्यालय का उदघाटन मंगलवार शाम को एनसीपी मुंबई अध्यक्ष सचिन अहिर के हाथों किया गया। मुस्लिम समाज में इस कार्यलय को लेकर खासा उत्साह दिखा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़