एनसीपी आघाडी के लिए ताक रही राह

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

नरीमन प्वाइंट - नरीमन प्वाइंट स्थित राष्ट्रवादी भवन में एनसीपी के राज्य पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी बीएमसी और जिला परिषद के चुनावों के संबंध में चर्चा हुई। 

राज्य के 25 जिलों में कांग्रेस के साथ आघाडी करने के संबंध में चर्चा अंतिम चरण में पहुंची है। साथ ही पुणे, सोलापुर, पिंपरी-चिंचवड, ठाणे, अकोला और अन्य महापालिकाओं में आघाडी के संबंध में चर्चा शुरु है। 27 और 28 जनवरी तक आघाडी के संबंध में निर्णय लेने की सूचना पदाधिकारियों को दी गई है। यह जानकारी एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने पत्रकार परिषद में दी। साथ ही तटकरे ने कहा कि राज्य में कहीं भी छिपे रूप में आघाडी नहीं की जाएगी। अगर कोई भी कार्यकर्ता पार्टी का एबी फॉर्म लेकर स्थानीय स्तर पर शिवसेना-बीजेपी के साथ आघाडी करता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ तटकरे ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस आघाडी के संबंध में अपनी भूमिका जल्द स्पष्ट करेगी। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़