मुंबई में गड्ढो को लेकर एनसीपी का अनोखा आंदोलन!

पिछले कुछ दिनों से मुंबई में सड़को पर पॉटहोल की संख्या काफी बढ़ गई है। कांग्रेस के बाद अब एनसीपी ने इन गड्ढों को लेकर एक अनोखा आंदोलन शुरु किया है। एनसीपी ने घाटकोपर शुरु किए गए इस आंदोलन नेम गड्ढो को अतिरिक्त आयुक्त और अधिकारियो का नाम दिया है।

दरअसल एनसीपी पदाधिकारियों का कहना है की इस साल बीएमसी ने दावा किया था की शहर में कही भी पॉटहोल नहीं पड़ेगे, लेकिन इस साल की शुरुआती बारिश में ही सड़को पर गड्ढे पड़ गए है। हालांकी इतने दिनों के बाद भी बीएमसी ने अभी तक गड्ढो को भरने में सफलता नहीं पाई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहिर के नेतृत्व में इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े- ऑनलाइन डेटा पर निगरानी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार!

घाटकोपर पूर्व के यशवंतशेठ जाधव मार्ग पर पड़े हुए गड्ढो को बीएमसी आयुक्त, बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त, प्रमुख इंजिनियर (रस्ता), उपप्रमुख इंजिनियर (रस्ता) का नाम देकर एनसीपी ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़