शिवसेना-बीजेपी धोखेबाज - तटकरे

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

नरीमन प्वाइंट – आगामी बीएमसी चुनाव को देखते हुए शिवसेना पक्षप्रमुख उध्दव ठाकरे तमाम घोषणाएं कर रहे हैं। बीएमसी चुनाव में शिवसेना पीछे दिख रही है, जिसके चलते जनता के सामने विविध घोषणाएं कर विकासकार्यों का सपना दिखाया जा रहा है। ये आरोप लगाया है एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने। तटकरे ने कहा कि एक तरफ युती करने के लिए शिवसेना-भाजपा में चर्चा हो रही तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता शिवसेना के प्रबंध को माफियाराज बता रहे हैं। पिछले ढाई वर्षों में सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।

गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति और महापालिका चुनावों पर चर्चा हुई। तटकरे ने बताया कि मुंबई में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर जयंत पाटील, नवाब मलिक, सचिन अहिर से चर्चा हुई है जिसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़