खेल बराबरी का, बाद में बीजेपी को ताज...अब मच गया घमासान

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

कुंभारवाडा - प्रभाग क्रमांक 220 में शिवसेना के उम्मीदवार सुरेंद्र बागलकर और बीजेपी के उम्मीदवार अतुल शहा ने एक दूसरे को बरारबरी की टक्कर दी है। आखिर में दोनों के बीच टाय होने के बाद चिठ्ठी निकालकर विजयी उम्मीदवार की ऐलान किया गया। पर इस लॉटरी पद्धति से विवाद बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। शिवसेना के उम्मीदवार सुरेंद्र बागलकर और बीजेपी के उम्मीदवार अतुल शहा को 5,946-5,946 वोट मिले थे। जिसके चलते बीएमसी आयुक्त अजोय मेहेता ने प्रर्ची निकालकर रिजल्ट निकाला। जिसमें अतुल शहा विजयी हुए। पर यह निर्णय सुरेंद्र बागलकर और उनके कार्यकर्ताओं को मान्य नहीं है। मतदान के दिन इस प्रभाग में पांच टेंडर वोट हुए थे। शिवसेना द्वारा मांग की गई है कि  टेंडर वोट द्वारा हार जीत का निर्णय लिया जाए। साथ ही शिवसेना ने स्पष्ट किया है कि शिवसैनिक इस मांग को लेकर कोर्ट का रुख करेंगे।



अगली खबर
अन्य न्यूज़