पंकजा ने अनाथ बच्चों संग मनाया भाईदूज

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

माटुंगा पश्चिम - मंगलवार को चिल्ड्रेन एंड सोसायटी द्वारा संचालित डेविड ससून इंडस्ट्रियल स्कूल में अनाथ बच्चों के साथ ग्रामविकास व महिला और बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे ने भाईदूज मनाया। मुंडे ने बच्चों को पटाखे और दिवाली फराल भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। पंकजा मुंडे ने खुद बच्चों के साथ बातचीत करके उनकी परेशानियों और जरूरतों को समझा और उन्हें दूर करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पंकजा ने कहा कि 'प्रत्येक वर्ष मैं ऐसे अनेक आश्रमों में बच्चों के साथ भाईदूज मनाती हूं जिससे इन बच्चों को एक अलग ही आनंद मिलता है।'

अगली खबर
अन्य न्यूज़