शरद पवार का पीएम मोदी पर हमला

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

घाटकोपर - बड़े लोगों ने अगर गलती की है तो उन्हें फांसी पर चढ़ाओं, उनके गलतियों की सजा गरीब लोगों के पैसे को काला धन बता कर उन्हें सजा मत दो। यह कहकर एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। पवार आगामी बीएमसी चुनाव की पार्श्वभूमि पर घाटकोपर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बड़े पवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि अपराध को कम करेंगे, जिसे कम करने के लिए उन्होंने सब को लाइन में लगा दिया है। पवार यहीं नहीं रूके उन्होंने पीएम के विदेशी दौरे पर भी वार किया। पवार ने कहा कि विदेशी दौरे पर पीएम सिर्फ भारतीय समुदाय के लोगों से मिलते हैं वहां के नागरिकों से संवाद नहीं करते। मुंबई के जनसंख्या बढ़ती जा रही है उसके लिए लोकल ट्रेन बढ़ाने के बजाय पीएम बुलेट ट्रेन चलाने जा रहे हैं। पवार ने तमाम मुद्दों पर पीएम को आड़े हाथों लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़