पीएम के हाथों मेट्रो का भुमिपुजन?

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई- मुंबई महानगर पालिका चुनाव को देखते हुए भाजपा मेट्रो का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों से कराना चाहती है। पीएम 19 नवंबर को मुंबई दौरे पर है जिसमे वो कोल्ड प्ले के कार्यक्रम में भी शामिल होगे। तो वही बीजेपी और एमएमआरडीए मेट्रो-2 ब डिएन नगर-वांद्रे-मानुखर्द और मेट्रो-4 वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कासारवडवली इन दो मेट्रो के मार्ग का भुमिपुजन पीएम के हाथों कराने की तैयारी में है। एमएमआरडीए के जनसंपर्क अधिकारी दिलीप कवठकर ने हालांकी की इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़