इमारतों की मरम्मत का काम शुरु

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सायन - शाखा क्रमांक 173 की कांग्रेस की नगरसेविका ललिता कचरू यादव के प्रयासों से सायन कोलीवाडा स्थित कर्मवीर दादासाहेब गायकवाड नगर की क्रमांक एक ते 32 क्रमांक की इमारतों की मरम्मत का काम शुरु हो गया है। इन इमारतों के निवासियों को लंबे वक्त से सिर्फ दिलासा ही नसीब हो रही थी। पर अब चुनाव की नजदीकी के चलते रहिवासियों की किस्मत चमकी है। नगरसेविका ने आश्वासन दिया है कि और भी दूसरी इमारतों की मरम्मत का काम जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़